पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी, गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर दोगुना मुनाफा लौटाने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से 81 हज़ार नकद राशि, विभिन्न बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 1 मोटरसाइकिल, 1 ब्रेज़ा कार बरामद की है। मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है।
200 करोड़ से ज़्यादा की ठगी
आरोपियों के खिलाफ कसडोल थाने में अब तक 4 मामले दर्ज हैं। गिरोह का सरगना सोनाखान निवासी सरकारी स्कूल का शिक्षक रामनारायण साहू है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो साल में रकम दोगुनी करने और 2023 में मार्केटिंग करने के नाम पर 200 करोड़ से ज़्यादा की ठगी की थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही ठग फरार थे। जून में पुलिस ने गिरोह के सरगना रामनारायण साहू और उसके भाई हेमंत साहू के अलावा ग्राम महकम निवासी रूपेश साहू और तुलेश्वर साहू को गिरफ्तार किया था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच, पुलिस को सूचना मिली कि धोखाधड़ी के आरोपी कांकेर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में छिपे हुए हैं। पुलिस ने घर पर छापा मारकर शिक्षक की पत्नी अनीता साहू (43), कुसुम रानी साहू (23), अनिल शंकर साहू (34) निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर जिला जांजगीर-चांपा, राम नारायण साहू (48) निवासी ग्राम बिलारी थाना शिवरीनारायण, जानकी साहू (40) निवासी ग्राम महकम, थाना कसडोल, देवनारायण साहू (45) कांकेर से गिरफ्तार कर लिया।
धोखाधड़ी की रकम शेयर मार्केट में लगाया
आरोपियों के कब्जे से ब्रेज़ा कार, बाइक, एटीएम और 81 हज़ार रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपियों ने धोखाधड़ी की रकम का एक बड़ा हिस्सा शेयर बाज़ार में निवेश किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति के साथ शेयर बाज़ार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी हुई है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
फाइनेंस कंपनी के नाम पर 21.92 लाख की ठगी, गरियाबंद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार