नगर मे निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 12 अप्रैल को
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नयापारा राजिम :-निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन नवापारा राजिम मे होने जा रहा है । AB सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल अवंति विहार,रायपुर और AB सुनहरी किरण धर्मार्थ संस्था के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
इस शिविर मे निःशुल्क मोतियाबिंद की सर्जरी की जाएगी , संस्था के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या मे इस शिविर का लाभ उठाने कि अपील की है यह शिविर 12 अप्रैल 2023 बुधवार को 9:00 बजे से 2:00 बजे तक AB नेत्र केन्द्र , गरियाबंद रोड ( कौर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के बाजू ) राजिम मे संपन्न होगा । पंजीयन या अन्य जानकारी के लिए इस मो 8815096478 नंबर पर संपर्क कर सकते है ।
दिनांक 12 अप्रैल 2023, बुधवार समय : 9:00 बजे से 2:00 बजे तक