दोस्त की हत्या कर नाले में फेंकी लाश, 20 दिन बाद सड़ी गली हालत में मिला शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 3 लोगों ने मिलकर दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया। 20 दिनों बाद मृतक का शव सड़ी गली हालत में मिली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश जारी है। मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र का है।

17 जून से लापता था युवक

जानकारी के अनुसार शनिवार को दुर्ग जिले के पुलगांव नाले में एक युवक की लाश मिली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि युवक 18 दिनों से लापता था। जिसे उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला और लाश को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया। सोमनी पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय दिनेश आदिल सोमनी के बैगाटोला स्थित एक ढाबे में काम करता था। 17 जून को युवक अचानक अचानक लापता हो गया। परिजनों ने 21 जून 2024 को दिनेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमनी थाने में दर्ज कराई थी।

यह खबर भी जरुर पढ़े : प्यार के चक्कर मे अपने ही दोस्त की हत्या

आरोपियों ने कबूला जुर्म

मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई। युवक के पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली की पिंटू देशमुख और इशू नाम के दो लड़कों से दिनेश का झगड़ा हुआ था। उसके बाद से दिनेश गायब है। पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो दोनों युवक पुलिस को गुमराह करने लगे, फिर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने उसकी हत्या कर शव को पुलगांव नाले में फेंकना बताया।

शराब पार्टी के बाद विवाद

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग 17 जून को एक साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उनका दिनेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। पिंटू और इशू ने मिलकर अपने दोस्त की मदद से दिनेश को हाथ मुक्का से इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद वो लोग बाइक पर बैठाकर दिनेश को दुर्ग की तरफ छोड़ने जा रहे थे।

मृतक दिनेश आदिल

पत्थर से बांधकर नाले में फेंकी लाश

इस दौरान दिनेश दिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दिनेश की मौत के बाद उसके साथ घबरा गए। उन्होंने लाश को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई। जिसके बाद लाश के लेकर पुलगांव नाले के पास पहुंचे और पत्थर से बांधकर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर घटनास्थल पर पहुंची और निशानदेही के आधार पर गोताखोरों को उतारा गया। गोताखोर की मदद से पुलिस ने कई घंटे बाद शव को खोजकर नाले के पानी से बाहर निकाला।

जलकुंभी की वजह से ऊपर नहीं आ पाया लाश

पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के भाई ने कपड़े के आधार पर शव की पहचान की। बताया जा रहा है कि नाले में जलकुंभी की वजह से लाश ऊपर नहीं आ सकी, लेकिन जब आरोपियों ने जुर्म कबूल किया तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

शादी से पहले दुल्हन की मौत, तालाब में कूदकर की आत्महत्या, मातम में बदली खुशियां, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन