गला घोंटकर दोस्त की हत्या, डॉग रूबी ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी तक पहुंची पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, ग्रामीण का खून से लथपथ शव खेत में मिला था। वह मवेशी चराने गया था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने डॉग रूबी की मदद से आरोपी तक पहुंची। घटना रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार, तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडीपा चौक के पास बुधवार को एक खेत में सुकमन निषाद (50) का शव मिला था। मृतक मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था और कुछ महीने पहले ही कुंजमुरा गांव में आकर बस गया था। सुकमन बुधवार, 1 अक्टूबर की सुबह मवेशी चराने के लिए घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। गुरुवार, 2 अक्टूबर को ग्रामीणों ने डामर प्लांट के पीछे झुनका के खेत में उसका शव देखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया।
डॉग रूबी की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस ने उसके परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ लोगों पर शक होने पर पुलिस ने उन्हें कतार में खड़ा किया और पुलिस डॉग रूबी से उनकी जांच करवाई। पुलिस डॉग रूबी मृतक के पड़ोसी दशरथ राठिया (47) के पास रुकी और अपने मुंह से उसका हाथ पकड़ने लगी।
मां को गाली देने पर हत्या
पुलिस डॉग से बार-बार जांच करने पर, उसने दशरथ की पहचान कर ली। इसके बाद, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह सुकमन के साथ शराब पीने गए थे, तभी नशे में धुत सुकमन ने उसकी मां को गालियां देने लगा। गुस्से में उसने सुकमन को धक्का दे दिया। सुकमन मुंह के बल गिर पड़ा, जिससे उसके चेहरे और नाक पर चोट आई और खून बहने लगा। इसके बाद, सुकमन के ही गमछा से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c