तेज बारिश और आंधी के चलते पंडाल गिरा, गणेश जी की प्रतिमा ने थामा पंडाल, बाल बाल बचे लोग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में रविवार दिनभर उमस के बाद दोपहर बाद अचानक हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली से काफी जान माल का नुकसान हुआ है। एक ओर जहां बिजली गिरने से 9 जाने चली गई वहीं तेज बारिश और आंधी के चलते राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा सप्रे मैदान स्थित गणेश पंडाल गिर गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। साथ ही गणेश भगवान की प्रतिमा को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह पंडाल गिरा उस समय पंडाल में बच्चे और समिति के सदस्य मौजूद थे। बूढ़ापारा बिजली ऑफिस से बूढ़ातालाब की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया। समिति के सदस्यों की ओर से टूटे हुए पंडाल को फिर से खोला जा रहा है। इसके लिए दो क्रेन भी मंगवाई गई है। जिसकी मदद से पंडाल को फिर से तैयार किया जाएगा। इस बात की सूचना लोगों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई है। सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद भारी भरकम पंडाल का भार पूरी तरह से गणेश जी की मूर्ति पर आ गया, बावजूद इसके भगवान गणेश की मूर्ति ने पंडाल के भारी बोझ को थामे रखा और उसे पूरी तरह से नीचे नहीं गिरने दिया। वही इस हादसे में समिति द्वारा चमत्कार की बात भी कही जा रही है। समिति के लोगो का कहना है इतने भारी भरकम पंडाल गिरने के बाद भी गणेश जी प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं हुआ ये भगवान का ही चमत्कार है। वही पंडाल को पास में खड़ी एक कार को नुकसान हुआ है। कार के नीचे पंडाल गिरने से कार के शीशे टूट गए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर के गणेश पंडाल में बवाल: पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button