राजधानी रायपुर में नाबालिग से गैंगरेप: महीनेभर में दूसरी बड़ी वारदात, तीन अरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रहे हैं। दरिंदे नाबालिग व महिलाओं को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला रायपुर के गोलबाजार थाने से सामने आया है। जहां नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रायपुर के जयस्तंभ चौक से महज 100 मीटर दूर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक नीचे यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग से उसके बॉयफ्रेंड और दोस्त ने 2 दिनों तक गैंगरेप किया है, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर आपबीती घरवालों को सुनाई, जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की।

बॉयफ्रेंड ने गार्ड रूम, तो दोस्तों ने कार में किया दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि जय स्तंभ चौक के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के गार्ड समेत तीन लोगों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। बॉयफ्रेंड सिकंदर ने पहले रेप किया। फिर आरोपी ने पीड़िता को डराया धमकाया कि वो घटना की जानकारी किसी को न दें। तभी उसके दो दोस्त गौरव राज आठिया और अविनाश बेहरा वहां पहुंच गए। लड़की को वहां कमरे में अकेले बॉयफ्रेंड के साथ देखते ही उनकी नीयत भी खराब हो गई।

वे लड़की को पार्किंग में ही खड़ी कार में लेकर गए। वहां उन्होंने मिलकर पहले गलत हरकत की। फिर रेप किया। इस कांड में एक आरोपी गौरव राज निजी बैंक में नौकरी करता है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वो सिकंदर के कमरे में अक्सर शराब पीने आया करता था। पुलिस ने मामले में अविनाश बेहरा, सिकंदर जैन, गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरे मामले में गोल बाजार थाना टीआई योगेश कश्यप ने बताया कि नाबालिग के साथ रेप का मामला आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

आदिवासी महिला से गैंगरेप, काम के बाद घर लौट रही थी, जानिए पूरा मामला

आदिवासी महिला से गैंगरेप, काम के बाद घर लौट रही थी, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन