पुलिस की गिरफ्त में आया गैंती गैंग: 2 दर्जन से अधिक चोरियों को दे चुके हैं अंजाम, 1 करोड़ से अधिक की चोरियां, गैंग में सुनार भी शामिल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर पुलिस द्वारा लगातार लाखो रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी के 02 दर्जन से अधिक प्रकरणों को अंजाम देने वाले गैंती गैंग का पर्दाफास किया गया है। इस चोर गैंग ने कुछ ही महीनों में 25 से अधिक घरों में चोरियों को अंजाम दिया था। ये बिना रेकी किए चोरी करने घरों में घुसते थे।
रायपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा एवं SSP डॉ. संतोष सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद क्राइम ASP और DSP ने इन शातिर चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं से पूछताछ की गई। कई सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया।
जांच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज में एक गिरोह द्वारा हाथों में गैंती लेकर सुने मकानों में चोरी करते देखा गया। इनकी पहचान कर तलाश की जा रही थी। पता तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि, आरोपियों ने रायपुर में ही एक किराए के घर में अपना ठिकाना बना रखा है। जिसके बाद सृजन शर्मा उर्फ स्वराज, उमेश उपाध्याय एवं सफीक मोहम्मद को उनके ठिकानों में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
बिना रेकी किए ही करते थे चोरी
पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की। तो पता चला कि आरोपियों ने 25 घरों में चोरी करने से पहले कहीं भी रेकी नहीं की थी। उन्होंने बिना रेकी किए ही इन वारदातों को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी आउटर इलाके के कॉलोनियों में बाइक से पहुंचते थे। गाड़ी दूर में खड़ी कर गैंती लेकर जिस सुनसान घर में ताला लगा मिलता वहाँ ताला तोड़कर अंदर घुस जाते थे।
पुलिस ने अभी 35 लाख के सोने चांदी के आभूषण जप्त किए हैं। आरोपियों ने एक करोड़ 20 लाख रुपए का माल चोरी किया था। लाखों रुपए के गहने उन्होंने फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखवाए है। आरोपी सृजन ने शफीक और उमेश के साथ मिलकर घरों के आलमारी और लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश की चोरियां की। इन्होंने सबसे बड़ा हाथ विधानसभा थाने इलाके में 10 लाख रुपए का मारा था। विधानसभा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने 9 चोरी की। वहीं मुजगहन थाना क्षेत्र में 12 चोरियां की। इसके अलावा मंदिर हसौद और तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के कॉलोनीयों में चोरियां की है।
सुनार गलाने का काम करते थे
इस गैंग में सुनार भी शामिल थे। जो चोरी के जेवरातों को 15 हजार तोला में खरीदकर इन्हें गला देते थे। पुलिस का कहना है कि ज्वेलर्स यह जानते थे कि माल चोरी का है। इस वजह से वह चोरों को बहुत कम पैसे देते थे। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स दुकानों के मालिक को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियो के निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के पास से 316 ग्राम सोना, लगभग 3 किलो चांदी, 05 नग मोबाईल फोन और 02 बाइक, लाल गैती, पेचकस आदि बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने 35 लाख रुपए का माल जब्त किया है। लेकिन पुलिस के अनुसार चोरी का समान लगभग 1 करोड़ 20 लाख का है। जो अलग-अलग फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा हुआ है। पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद रिकवरी प्रोसेस करेगी।
आरोपियों के नाम
सृजन शर्मा, उम्र 29 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरकंडा खमतराई बिलासपुर।
उमेश उपाध्याय, उम्र 26 वर्ष, निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।
सफीक मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।
माल खपाने वाले सह-आरोपी
हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा 18 साल, निवासी विनोबा भावे नगर जैतखाम थाना मुंगेली बिलासपुर।
मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी उम्र 40 साल, निवासी बशीर खान वार्ड पंडरिया रोड मुंगेली बिलासपुर।
मेवा लाल कश्यप उम्र 43 साल, निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर।
हेमंत कश्यप उम्र 33 साल, निवासी परसा कांपा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू उम्र 30 साल, निवासी निकारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
प्रकरण में संलिप्त ज्वेलर्स
जय कुमार सोनी उम्र 42 साल, निवासी थाना मुंगेली बिलासपुर।
राजेश कुमार सोनी उम्र 35 साल, निवासी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
भूषण कुमार देवांगन उम्र 35 साल, निवासी बिरगांव थाना उरला रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : शादी में गया था परिवार, चोरों ने पार किए 3 लाख नकदी और गहने