गरियाबंद जनपद सदस्य बर्खास्त, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, राशि गबन को लेकर ग्रामीणों ने की थी शिकायत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत सदस्य सफीक खान को कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि सफीक खान पर मालगांव के ग्रामीणों ने खुद की फर्म को लाभ पहुंचाने व सरकारी राशि कर गबन का आरोप लगाया था। विभागीय जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ने धारा 40 के तहत बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद क्षेत्र के मजरकट्टा जनपद सदस्य सफीक खान के विरुद्ध विभिन्न पंचायत के गौठानों व चारागाह में जिला खनिज न्यास निधि मद से स्वीकृत नलकूप खनन को बिना मापदंड के पंचायत में दबाव बनाकर करवाने तथा जनपद पंचायत के विभिन्न योजनाओं की राशि को बिना कुछ काम के ही दबाव बनाकर स्वयं के नाम से चेक जारी कर गबन किए जाने की शिकायत की थी।
बताया जा रहा है कि यह राशि सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन के बगैर ही निकली गई थीं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभागीय जांच बनाई गई थी, जिसमें आरोप सिद्ध होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने सफीक खान को बर्खास्त करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था। जिसके आधार पर कलेक्टर ने जनपद सदस्य को बर्खास्त किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े