विश्व पर्यावरण दिवस: गरियाबंद पुलिस ने दो हजार से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए, नागरिको से वृक्षारोपण की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक पेंड माँ के नाम अभियान के तहत 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवस पर गरियाबंद पुलिस द्वारा समस्त थानो/चौकी एवं पुलिस लाईन में दो हजार से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गये। गरियाबंद पुलिस ने नागरिको से भी अपील की है कि स्वस्थ्य एवं सुरक्षित वातवरण के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर अपने स्तर पर पर्यावरण संक्षण हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प जरूर ले।
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले समस्त थाना/चौकी एवं पुलिस लाईन में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने नाम के साथ-साथ अपने परिवार के नाम पर दो हजार से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगा कर देख-रेख करने का संकल्प लिया गया।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी के द्वारा पर्यावारण में उपलब्ध संसाधनों का अधिक दोहन करने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसका मुख्य कारण पर्यावरण में पेंड-पौधों की कमी होना है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने मूलभुत कर्तव्य समझते हुए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए साथ ही उसके देख-रेख भी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। जिससे पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सके। जिससे हमारे आने वाले पढ़ी को बेहतर एवं स्वस्थ्य पर्यावारण का लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम में वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग का विशेष सहयोग रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6