16 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, आधी रात मिलने बुलाया और…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नदी किनारे मिला था। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी ने युवक और लड़की के बीच प्रेम संबंध था। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर युवक ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मामला बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के डिंडो चौकी क्षेत्र की है।
घर से 500 मीटर दूर मिला था शव
जानकारी के अनुसार, तालकेश्वरपुर टुकुपाथर निवासी लाल बिहारी मरकाम की 16 वर्षीय बेटी परमेश्वरी मरकाम गुरुवार रात खाना खाने के बाद सोने चली गई थी। शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे, तो परमेश्वरी अपने बिस्तर पर नहीं थी। परिवार ने पहले घर और आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर उन्होंने ग्रामीणों की मदद ली। काफी खोजबीन के बाद उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर पांगन नदी के किनारे पड़ा मिला था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डिंडो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि युवती की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने युवती के प्रेमी शिवनारायण सिंह (24 वर्ष) को हिरासत में लिया। वो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला है।
मोबाइल बिजी रहने की बात पर हुआ विवाद
पूछताछ में उसने बताया कि 17 सितंबर की रात वह शराब पीकर प्रेमिका से मिलने नदी किनारे गया था। बातचीत के दौरान मोबाइल बिजी रहने की बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। शिवनारायण ने युवती को थप्पड़ मारा। लड़ाई के बीच युवती ने गुस्से में अपने चेहरे और गले में स्टाल लपेट लिया। तभी शिवनारायण ने स्टाल को जोर से खींच दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई।
आरोपी भेजा गया जेल
घटना के बाद आरोपी ने मृतका का मोबाइल छिपा दिया और सिम कार्ड तोड़कर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के घर से मोबाइल और खेत से सिम कार्ड बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c