बकरी चरवाहे की पीट-पीटकर हत्या, नहर किनारे मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में एक चरवाहे की लाश नहर किनारे मिली है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में गांव के ही आरोपी ने चारवाहे की पीट-पीटकर हत्या की थी। पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अर्जुनी क्षेत्र के नगर पंचायत आमदी में मंगलवार को नहर किनारे धरसा नाली में आत्माराम पटेल (50) की लाश मिली थी। मृतक बकरी चराने का काम करता था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले थे।
महीने भर पहले हुआ था विवाद
अर्जुनी पुलिस के अनुसार शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की हत्या की संभावना सामने आई। पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की। मुखबिरों की सूचना पर गांव के सुकालू राम चेलक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में सुकालू ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी सुकालू राम चेलक ने बताया कि महीनेभर पहले आत्माराम के साथ उसका विवाद हुआ था। 30 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे घटनास्थल पर मृतक व आरोपी के बीच विवाद हुआ।
डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने डंडे से आत्माराम के सिर पर प्राणघातक हमला कर मार डाला और डंडे को खेत में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर महिला की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला