राशन कार्डधारियों के खुशखबरी: एक साथ मिलेगी इतने माह का राशन, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- प्रदेश में राशन कार्डधारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत सभी राशन कार्डधारियों को दो माह जिसमें अप्रैल और मई माह का एकुमश्त राशन मिलेगा। राशनकार्डधारी अपने संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से माह अप्रैल एवं मई 2024 (दो माह) का चावल एक साथ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त शेष राशन सामग्री जैसे नमक, शक्कर केरोसीन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की मासिक पात्रता के अनुसार ही प्राप्त होगी। गरियाबंद जिले के खाद्य अधिकारी सुधीर गुरू ने बताया कि खाद्य नागरिक आपुर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के राशन दुकानों में अप्रैल एवं मई माह का पात्रतानुसार चावल आबंटन किया जा रहा है। हितग्राहियों को अप्रैल माह में दो माह का राशन एक साथ दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA
यह खबर भी जरूर पढ़े
राशन कार्ड को लेकर नया अपडेट, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश, पढ़े पूरी खबर