मालवाहक पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत, जानिए पूरा मामला

भिड़ंत के बाद मालवाहक गाड़ी खेत में जा पलटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हैं। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 11 बजे घरघोड़ा के कोगनारा के नजदीक तेज रफ्तार बेकाबू मालवाहक पिकअप ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हैं। सभी घायलों का रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भिड़ंत के बाद मालवाहक सड़क किनारे खेत में जा पलटी

सोमवार को कोटरीमाल के सुखसागर सिदार (29) अपनी बहन लक्ष्मी सिदार (35) को लेकर बाइक से जा रहा था। लक्ष्मी के साथ उसके दो बच्चे भी थे। बाइक पर चार लोग सवार थे।बताया जा रहा है कि भाई-बहन को उसकी ससुराल बैहामुड़ा से लेकर आ रहा था। बाइक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कोगनारा के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रहे एक मालवाहक के ड्राइवर ने सामने से टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारने के बाद गाड़ी पास के खेत में जाकर पलट गई। जिससे चालक को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

नो एंट्री में घुसे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत

Related Articles

Back to top button