जीएसटी की दबिश से हड़कंप, पान मसाला कारोबारी के प्रतिष्ठान पर घंटों चली कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शहर के एक पान मसाला की दुकान में जीएसटी विभगा के अधिकारियों ने दबिश दी। दोपहर में शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही, जिसने पूरे व्यापारिक समुदाय में खलबली मचा दी। टीम ने दुकान से जुड़े लेनदेन सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की गई। हालांकि जांच में क्या मिला इसका खुलासा अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है। मामला बालोद शहर का है।
जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग की टीम दो वाहनों में पहुंचे। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के स्थानीय पान मसाला व्यवसायी दीपक चैनानी के प्रतिष्ठान शंकर स्टोर्स में दबिश दी। टीम ने दुकान से जुड़े लेनदेन, स्टॉक विवरण और कर रिकॉर्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी या वित्तीय गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की जा रही है, हालांकि विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
छापेमारी की खबर तेजी से पूरे शहर में फैल गई, जिसके बाद कई व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान बाजार क्षेत्र में गहमा-गहमी और चिंता का माहौल बना रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अवैध पान मसाला फैक्ट्री पर छापा, 13 लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त, मशीन और कच्चा माल बरामद











