शांति व्यवस्था बनाए रखने 3 आदतन बदमाश जिला बदर, पुलिस की अनुशंसा पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 3 आदतन अपराधियों को एक साल के लिए जिला बदर किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर की गई। जिला बदर किए गए बदमाशों में भावेश मंडावी, हिमांचल गौतम उर्फ चिंटू और साहिल गौली उर्फ मुंडल शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क)(ख) के तहत इन तीनों को धमतरी सहित रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग और कोंडागांव की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने का आदेश दिया गया है। यह आदेश एक वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024-25 में अब तक 22 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर के लिए प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं।

इनमें से 18 पर कार्रवाई हो चुकी है। बाकी 4 बदमाश शेख जावेद, सौरभ सोनी, संतदास मानिकपुरी और गौरव मानिकपुरी के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। अन्य गुंडों और आदतन आरोपियों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक भावेश मंडावी (27) निवासी बनिया पारा वार्ड, हिमांचल गौतम उर्फ चिंटू (19) मोटर स्टैंड वार्ड धमतरी व साहिल गौली उर्फ मुंडल (19) रिसाई पारा पूर्व धमतरी का रहने वाला है. एक साल के लिए जिला बदर हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम क्षेत्र के पांच आरोपी 6 माह के लिए जिला बदर, चुनाव को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Related Articles

Back to top button