शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया और शारीरिक संबंध बनाए

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह नाबालिग को भगा ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 1 अगस्त को कांसाबेल क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि 17 वर्षीय नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पास उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिस्ड कॉल से शुरू हुई बातचीत
18 अगस्त को मुखबिर सूचना और तकनीकी टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि लड़की रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ क्षेत्र के एक गांव में आरोपी तेजराम निषाद (25 वर्ष) के साथ है। जिसके बाद कांसाबेल की पुलिस टीम वहां पहुंची और लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। नाबालिग ने बताया कि बातचीत की शुरुआत फोन पर आई मिस्ड कॉल से हुई थी। इसके बाद तेजराम उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया।
आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण भी किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर भादंसं की धारा 64(1)(2)(ड़) और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 जोड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd