अभनपुर ब्रेकिंगः पानी में तैरता मिला युवक का अर्धनग्न शव, शरीर पर गहरे चोट के निशान, हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक का शव नाले में तैरता मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक नग्न अवस्था में मिला, उसके चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक और क्राइम यूनिट को भी बुलाया है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, अभनपुर के आमनेर गांव में ग्रामीणों ने आज सुबह एक युवक का शव नाले के पानी में तैरता देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलने पर अभनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव नग्न अवस्था में था और उसके चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक और क्राइम यूनिट की टीमों को बुलाया है।
प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद शव को पानी में फेंके जाने की आशंका है। पुलिस ने पंचनामा प्रक्रिया पूरी कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिसके हाथ पर महाकाल का टैटू बना हुआ है।
यह खबर अपडेट किया जा रहा है बने रहिए छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज के साथ
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: नाले में तैरता मिला लापता युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी