सोशल मीडिया का प्यार: आरोपी ने खुद को बताया PWD का इंजीनियर, “आई लव यू’’ बोलकर युवती के साथ कर दिया ये कांड

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी ने खुद को लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर बताया और युवती को अपने प्रेम-जाल में फंसाया। फिर एक्सीडेंट का बहाना बनाकर युवती से 7.35 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजनांदगाँव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लगभग दो साल पहले डोंगरगढ़ की रहने वाली युवती की पहचान तखतपुर के रहने वाले जयप्रकाश बघेल से फेसबुक में हुई थी। धीरे धीरे बातें होने लगी और कुछ दिनों बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान आरोपी जयप्रकाश ने युवती को कहा कि वह लोक निर्माण विभाग PWD में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। इसके बाद युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। वीडियो कॉल के जरिए उसने लड़की के घरवालों बातचीत की और रिश्ते की बात चलाई। परिजनों ने भी रिश्ता मंजूर कर लिया।
7.35 लाख रुपए कर दिए ट्रांसफर
बातचीत का यह दौर चलता रहा फिर कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को कॉल किया और उसने कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और उसे इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। जिसके बाद युवती ने फोन-पे से 7.35 लाख रुपए बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलते ही दोनों की बातचीत कम हो गई और वह धीरे धीरे गायब हो गया।
जब युवती को शक हुआ और उसने खुद से उस लड़के की जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि जयप्रकाश PWD में काम ही नहीं करता था। तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ फिर उसने 31 जुलाई को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले से ही रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में एक अन्य ठगी के मामले में फरार है। इस पूरे मामले में पुलिस ने ठग के खिलाफ धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd