पत्नी की हत्या कर डैम में फेंकी लाश, फिर थाने पहुंचकर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश डैम में फेंक दिया। वारदात के बाद पत्नी कहीं चली गई कहकर परिजनों को गुमराह करने लगा और थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पुलिस का शक हुआ, तो सख्ती से पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने सारे राज उगल दिया। मामला कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को धौराभांठा निवासी ईश्वरी बाई (39 वर्ष) के लापता होने की सूचना उसके पति उमाशंकर (41) ने सास के साथ पाली थाना पहुंचकर दी थी। सूचना पर गुम इंसान पंजीबद्ध कर लापता महिला की पुलिस ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पुलिस ने उमाशंकर से पूछताछ की इस पर वो गोल-मोल जवाब देने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया।
चरित्र शंका पर दोनों के बीच होता था विवाद
गुरुवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीमघटनास्थल पर पहुंची। बांध से शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की हत्या करने का खुलासा हुआ। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि चरित्र शंका पर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 30 नवंबर को भी इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवती की अर्धनग्न लाश सड़ी-गली हालत में मिली, झाड़ियों में मिले कपड़े, इस बात की आशंका