हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ट्रेनी DSP पर फटकार लगाने का आरोप, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल (प्रधान आरक्षक) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है प्रताड़ना से परेशान होकर हेड कांस्टेबल ने सुसाइड किया है। मामले में ट्रेनी DSP पर फटकार लगाने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के रहने वाला लखन मेश्राम बिलासपुर जिले के सरकंडा थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। कुछ दिनों पहले ही उसे मालखाने की जवाबदारी मिली थी और डीएसपी ने उन्हें फटकार लगाई थी। थाने के काम के चलते वो काफी परेशान थे। बताया जा रहा है कि लखन मेश्राम गुरूवार को थाने से काम कर अपने घर लौटा। रात में सो कर उठे और कहीं चले गये। रात में जब परिजनों की नींद खुली तो देखा कि वो अपने बिस्तर में नहीं थे। परिजन थाने में फोन किए, लेकिन वहां भी नहीं थे । पुलिस को सूचना मिलने पर सुबह हेड कांस्टेबल के घर पहुंची और उनकी तलाश शुरू की गई।
पेड़ पर लटके मिली लाश
सुबह परिजन घर के पीछे की तरफ गए, तब लखन की लाश पेड़ पर लटकती मिली। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। हेड कॉन्स्टेबल लखन मेश्राम के बेटे कृष्णकांत मेश्राम ने बताया कि पापा को कोई घरेलू परेशानी नहीं थी। वे थाने के काम के चलते हमेशा परेशान रहते थे। थाने से उन्हें बार-बार कॉल आता था, जिससे परेशान होकर उन्हें जाना पड़ता था।
मालखाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लखन
हेड कॉन्स्टेबल लखन मेश्राम थाने में मालखाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने उन्हें थाने में जब्त सामान को कोर्ट में जमा करने के लिए बोला था, लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने मालखाने का चार्ज लिया थे, जिसके कारण तत्काल सामान जमा करने में असमर्थता जताई। आरोप है कि, घटना से एक दिन पहले ही सरकंडा थाने के टीआई (प्रशिक्षु डीएसपी) ने जब्त माल को कोर्ट में जमा करने के नाम पर लखन मेश्राम को जमकर फटकार लगाई थी।
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। अभी परिजनों का बयान दर्ज नहीं किया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। घटना के बाद साथी पुलिसकर्मियों में दुख का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
दूसरी मंजिल से व्यापारी ने लगाई छलांग, मौत, इस बात की आशंका, देखिए वीडियो,