कार और यात्री बस में जोरदार भिड़ंत: कार चालक की मौत, कार के उड़े परखच्चे, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार यात्री बस और एसयूवी कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, कार के परखच्चे उड़ गए और बस का सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

घंटों कार में फंसा रहा चालक

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 खालेमुरवेंड में शुक्रवार- शनिवार दरम्यानी रात लगभग 2 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें बेकाबू नरेश बस ने विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दिया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक कृष्णा गर्ग, निवासी महाराष्ट्र की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कार बुरी तरह से छतिग्रस्त होने के कारण चालक घण्टो तक कार में ही फंसा रहा। इधर घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी आनंद सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस

केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि भीषण टक्कर होने के कारण चालक कार के भीतर ही बुरी तरह से दब गया था। सूचना मिलते ही हमारी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घण्टों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। ततपश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा है। फिलहाल मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

ट्रेलर और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत: दो सगे भाईयों की मौत, देखिए वीडियो

 

गरियाबंद ब्रेकिंग: बुजुर्ग हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, पत्नी-बेटा गिरफ्तार, ये वजह आई सामने

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन