गरियाबंद ब्रेकिंग : दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम करीब 6 बजे गरियाबंद में मंडी गेट के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गुजरा निवासी सत्तू राम कांसी अपनी बाइक से जिला संयुक्त कार्यालय की तरफ से गरियाबंद बस स्टैंड की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान मरौदा निवासी नरोत्तम पुजारी और कृपा शंकर विपरीत दिशा से आ रहे थे। इस दौरान मंडी परिसर के पास दोनों की बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सत्तू राम कांसी ग्राम गुजरा निवासी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है। वहीं दो अन्य घायलों की हालात सामान्य है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
गरियाबंद में कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट : दो नकाबपोस दिए वारदात को अंजाम, पुलिस कर रही जांच