प्रदेश में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए आपके जिले का हाल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रविवार शाम से लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदला है। रायपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। आज 13 मई से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 15 मई तक के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
2 दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज 13 मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है । इसका असर राज्य के सभी जिलों में नजर आएगा। बारिश से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। रायपुर, बालोद, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़,राजनांदगांव सुकमा में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं।
इस वजह से हो रही बारिश
उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवात बना हुआ है यहां से मध्यप्रदेश, झारखंड, प. बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक द्रोणिका है। मध्यप्रदेश और आसपास 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम की वजह से समुद्र से नमी आ रही है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस वजह से बारिश हो रही है जिसका छत्तीसगढ़ में भी असर देखने को मिल रहा है।
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 12.05.2024 से 16.05.2024 तक Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 12.05.2024 से 16.05.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/eT0Usz1gfK
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) May 12, 2024
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े