गरियाबंद साइबर सेल की मदद से 57 गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को किया सुपूर्द, मोबाइल पाकर खुशी से खिले चहरे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए साइबर सेल की मदद से 57 गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को सुपूर्द किए। खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी के चेहरे में खुशीयां साफ देखी जा सकती थी। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने यह सराहनीय पहल करते हुए गुम हुए मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ढूंढ कर मोबाइल स्वामी को लौटाया।
दिनांक 07.08.2025 को आमजनों की खुशियों के लिए गरियाबंद पुलिस साइबर सेल की मदद से 57 गुम मोबाइल को बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल को पाकर सभी लोगों के चेहरे में खुशियां फिर से लौट आई। गरियाबंद पुलिस ने कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगा।
गरियाबंद पुलिस ने आमजन से अपील है कि किसी भी व्यक्ति का किन्ही कारणवश मोबाइल गुम हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर सेल गरियाबंद को जरूर दें ताकि आपका भी गुम हुए मोबाइल आपको मिल सके। CEIR पोर्टल भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से गुम एवं चोरी हुए मोबाइल के IMEI नंबरों को सर्च करने पर वर्तमान में मोबाइल हैंडसेट में चल रहे सीम को सर्च कर जानकारी प्राप्त किया जाता है।
📱📱मोबाइल गुम हो जाने पर सबसे पहले क्या करें?
मोबाईल गुम होन पर नजदीकी थाना जाये जहां फोन की कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी। जिसमें मोबाइल नंबर, IMEI , डिवाइस ब्रांड, डिवाइस मॉडल, मोबाइल की रसीद, कहां खोया, फोन खोने की तारीख, फोन के मालिक का नाम, घर का पता संबंधित जानकारी जरूरी है साथ में आधारकार्ड जरूर लेकर जाएं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd