राजिम ब्रेकिंगः टायर फटने से तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, 2 लोगों की मौत, 3 घायल, भूतेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे थे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गरियाबंद स्थित भूतेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर-राजिम मुख्य मार्ग पर सोमवार तड़के सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बिलाईगढ़-भटगांव के रहने वाले हैं, जो रविवार रात गरियाबंद स्थित भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सोमवार तड़के फिंगेश्वर इलाके के सरगी नाले में तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे नाले में गिरकर पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान लोकेश साहू और पंकज दास के रूप में हुई है। हादसे में घायल अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुल पर नहीं है सुरक्षा घेरा
स्थानीय लोगों के अनुसार सागरी नाला पुल पर किसी भी तरह की कोई सुरक्षा घेरा़ या रेलिंग नहीं लगा हुआ है। जिससे दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ गई है। यह मार्ग काफी सकरा भी है और रात के समय यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। बताया गया कि पुल अगर रेलिंग लगी होती तो शायद गाड़ी नाले के ऊपर ही रुक जाती और लोगों की जान बच जाती। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस ओर न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि कोई ध्यान दे रहे हैं। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd