फिंगेश्वर मार्ग पर तेज रफ्तार मेटाडोर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा, जेसीबी से निकाला गया बाहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। फिंगेश्वर से कुंडेल मार्ग पर बाबा कूपी के पास एक तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया जिसे एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार वाहन में दो लोग सवार थे, जिसमें ड्राइवर और हेल्पर की जान बाल-बाल बची। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेटाडोर फिंगेश्वर की ओर से कुंडेल स्थित धान संग्रहण केंद्र में लोडिंग के लिए जा रहा था। तेज रफ्तार और जर्जर-संकीर्ण सड़क के कारण यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फिंगेश्वर-कुंडेल मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। सिंगल लेन होने के बावजूद इस मार्ग पर बड़े-बड़े ट्रक धान लोडिंग के लिए रोजाना चलते हैं, जिससे आम नागरिकों की जान हमेशा खतरे में रहती है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे हुए हैं।

फिलहाल फिंगेश्वर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का चौड़ीकरण और मरम्मत कराया जाए ताकि भविष्य में हादसों को टाला जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम-गरियाबंद मार्ग भीषण हादसा: तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

Related Articles

Back to top button