नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रायपुर अवंति विहार निवासी हितराम मंडावी (50 वर्ष) अपने साथी सुनील जगत, अर्जुन जगत, देवा मंडावी के साथ पिकअप वाहन क्र. सीजी 07 सीजे 5417 में सवार होकर 14 अप्रैल को किसी काम से पांडुका आए थे। वाहन भागवत यादव चला रहा था। काम निपटाने के बाद शाम को घर लौट रहे थे। वे शाम करीबन 6.30 बजे ग्राम परसदा नवा रायपुर रोड के पास पहुंचे थे कि पिकअप चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और पिकअप वाहन पलट गई।
हादसे में हितराम मंडावी व देवा मंडावी को गंभीर चोट लगा। दोनों को उपचार हेतु नवापारा निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान हितराम मंडावी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, युवक की मौत