अभनपुर ब्रेकिंग: ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, एयरबैग ने बचा ली चालक की जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रेलर के पीछे जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं गाड़ी का एयरबैग खुलने की वजह से चालक की जान बच गई। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अभनपुर-रायपुर हाइवे मार्ग में ग्राम झांकी-केन्द्री के बीच स्कॉर्पियो वाहन ट्रेलर को पीछे से टक्कर मारते हुए धंस गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं सामने एयरबैग खुलने के कारण चालक व बाजू में बैठे अन्य को हल्की चोट आई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अभनपुर भिजवाया गया। घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

भीषण सड़क हादसा: सिटी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

Related Articles

Back to top button