हायर सेकेण्डरी स्कूल के कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित, डीईओ ने नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत के द्वारा मैनपुर विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 05 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसमे संस्था के प्रभारी प्राचार्य आलोक राव वाघे, देवानंद नेताम सहा. ग्रेड- 02, पुष्पा यादव सहा. ग्रेड- 03, तुफान सिंह मण्डावी सहा. ग्रेड- 03 एवं पुरूषोत्तम नेताम भृत्य शामिल है। ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर उक्त कर्मियों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।

इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में समय पूर्व दोपहर 3.30 बजे को संस्था में ताला बंद पाया गया। संस्था में प्राचार्य सहित अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। शाला के बाहर खेलते हुए पाये गये बच्चों से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय पूर्व शाला बंद होने के संबंध में पूछने पर, बच्चों के द्वारा उक्त दोनो संस्थाओं के प्राचार्य अधिकतर शाला में अनुपस्थित रहने एवं शाला समय से पूर्व चले जाने तथा शाला में अध्ययन अध्यापन पर रुचि नही लिये जाने संबंधी बात बताई गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समय पूर्व विद्यालय में ताला बंद पाये जाने एवं छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर कमजोर पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल में पदस्थ सभी कर्मचारियों को दो दिन के भीतर जिला कार्यालय में स्वंय उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान शास.क.उ.मा.वि. अमलीपदर एवं शास.बा.उ.मा.वि. अमलीपदर विकासखण्ड मैनपुर के प्राचार्याे के विरूद्ध संस्था में अनुपस्थित रहना एवं समय पूर्व संस्था में ताला बंद कर चले जाने को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता मानते हुए अन्य आवश्यक कठोर प्रशासनिक कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन नया रायपुर को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद कलेक्टर की कड़ी कार्रवाई : इन 36 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस, दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

Related Articles

Back to top button