रायपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंच गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था, उसके खिलाफ थाने में 9 मामले दर्ज हैं। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर रायपुर के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में हिस्ट्रीशीटर गोपी निषाद की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शुभम साहू उर्फ हेमंत (18 वर्ष) ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक गोपी निषाद आजाद चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जब युवक पर हमला हुआ तो आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए। वहीं, घटना के बाद आरोपी शुभम फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की मां कमलेश्वरी निषाद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
चाकू गोदकर युवती की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी ने किया चौकाने वाला खुलासा, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस