कार और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर, युवक-युवती की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार और बाइक में भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव क्षेत्र के आंवराभाटा के पास कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान माकड़ी निवासी दुर्गेश नेताम (25) के रूप में हुई है। वहीं अरुणा मरकाम माकड़ी के मगेदा गांव की रहने वाली है।

हादसे के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

कार और बाइक की जोरदार टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, दो घायल

Related Articles

Back to top button