गरियाबंद ब्रेकिंग: पिकअप वाहन और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत, 4 लोग घायल, बारात में शामिल होने जा रहे थे पिकअप सवार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पिकअप वाहन और कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पिकअप में डीजे बांधकर बारात कार्यक्रम में बजाने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना गरियाबंद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले के डांगनबाय छुरा से बारात भीरालाट जा रहा था। जिसमें पिकअप वाहन में डीजे बांधकर बजाने के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान गरियाबंद से 15 किलोमीटर दूर टोनही नाला ( कोडोहरदी मोड से पहले ) पिकअप वाहन और मैनपुर की ओर से आ रही ऑल्टो कार CG-27-P-0735 में भीषण टक्कर हो गई। पिकअप में 8 लोग सवार थे। वहीं कार में 4 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग कोंडागांव से रायगढ़ जा रहे थे।

एक की मौत, 4 लोग घायल

इस हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, बाकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान समारुलाल किसान के रूप में की गई है, जबकि उसकी पत्नी रत्ना किसान, बेटा भानु प्रताप किसान और भाई पवन किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। वहीं पिकअप सवार तिजेश्वर बघेल, नोबल मरकाम और जगेन्द्र देवांगन घायल हुये है, बाकि को हल्की चोट आई है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग : अनियंत्रित होकर खेत में पलटी यात्रियों से भरी बस, 40 यात्री थे सवार

Related Articles

Back to top button