छात्रावास अधीक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छात्रावास अधीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह खल्लारी में आदिवासी छात्रावास में पदस्थ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौप दिया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी जब्त किया है। हालांकि, इसमें किसी प्रकार आत्महत्या के संबंध में आरोप नहीं लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार छात्रावास के अधीक्षक पीताम्बर साहू पिता भूखन (35) मंगलवार शाम 4.30 बजे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक इमलीभाठा महासमुंद का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का मर्ग पंचनामा कर पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों का सौंपा दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद किया। उसने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि लक्ष्य हासिल करने में असफल रहा है, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button