आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश को लेकर पालकों से किस्तों में ले रहे थे पैसे : ऐसे हुआ मामले का खुलासा, कलेक्टर ने किया बर्खास्त
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पैसे लेकर बच्चों का प्रवेश दिलाने का मामला सामने आया है। प्रवेश दिलाने के नाम पर संस्था के संविदा कर्मचारी किस्तों में पैसे की डिमांड करते थे। पालकों की शिकायत के बाद मामला कलेक्टर के पास पहुंचा। मामला बालौद जिले के डौंडी स्कूल का है।
पालकों ने लगाया आरोप – 4 से 5 हजार रुपए की थी डिमांड
पालकों ने आरोप लगाया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय डौंडी में सत्र 2023-24 में विभिन्न कक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर संस्था के संविदा कर्मचारी मोहित कुमार धनकर (भृत्य) द्वारा राशि की मांग की जा रही थी। हर बच्चों के लिए 4 से 5 हजार रुपए की डिमांड थी। कुछ पालक बच्चों के भविष्य को देख कर पैसे देने को राजी भी हो गए और उन्हे किस्तों मे 2 हजार 1500 की रकम मोहित को दे दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पैसे लेने के बाद भी उन बच्चों का एडमिशन नहीं हुआ।
शिकायत पर कलेक्टर ने बनाई जांच समिति
मामले की शिकायत कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में की गई। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने 2 सदस्यीय समिति बनाकर इसकी जांच करवाई और स्कूल के प्राचार्य और मोहित कुमार धनकर को नोटिस देकर उनका बयान भी दर्ज करवाया गया। 20 जून को हुए बयान में मोहित कुमार धनकर ने पालको से राशि वसूलने की बात स्वीकार की। जिसके बाद जांच कमेटी ने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी।
भृत्य को किया बर्खास्त
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मोहित कुमार धनकर भृत्य संविदा के कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम दो सामान्य (1) के उपनियमों के विपरीत पाते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
स्वामी आत्मानंद से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़े…
Rajim :आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बड़ा फर्जीवाड़ा,फर्जी अंकसूची देकर कराया एडमिशन