छात्रावास अधीक्षिका ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधीक्षिका का शव हॉस्टल के कमरे में दुपट्टे से फांसी पर लटके मिला। सुबह जब काफी देर तक अधीक्षिका के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं ने खिड़की से झांका तो अधीक्षिका का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, एकलव्य आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा (25) बिहार के पटना की रहने वाली थीं। शनिवार को अधीक्षिका का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि नेहा ने 27 जून 2024 को बालिका छात्रावास अधीक्षिका का कार्यभार संभाला था। उन्हें कार्यरत हुए अभी एक साल ही हुआ था, लेकिन उन्होंने आत्महत्या कर ली। स्कूल स्टाफ के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
इसके बाद बाकी स्टाफ की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर अधीक्षिका का शव लटका मिला। शिक्षकों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर अधीक्षिका को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd











