ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बुधवार को ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के कार के परखच्चे उड़ गए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है।

मामा घर से लौट रहा था युवक

जानकारी के अनुसार बुधवार को कुसुमकसा एनएच-930 मार्ग पर एक ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम कानाकोट निवासी युवक खेमराज (21वर्ष) कार से अपने मामा के घर कुसुमकसा आया हुआ था। बुधवार की दोपहर खेमराज कुसुमकसा से बालोद की ओर आ रहा था। इस बीच जमही गांव के पास उसकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीई 3911 के बीच भिड़ंत हो गई।

कार में ही फंसा रहा चालक

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक खेमराज कार में ही फंस गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने खेमराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए 50 मीटर तक घसीटा, युवक की मौत

Related Articles

Back to top button