राजिम ब्रेकिंग: दो बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं एक युवक घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवा दिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार राजिम-फिंगेश्वर मार्ग में ग्राम बोरसी के पास दो बाइक की आमने-सामने भिडंत हुई है। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया है।

वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया। मृतक की पहचान राजिम से लगे ग्राम कोमा निवासी होरी लाल यादव के रूप में की गई। बताया गया कि हीरालाल ग्राम गुण्डरदेही मड़ई घूमने गया था। वापिस लौटते समय यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

वीडियो

News Update…..

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: यात्री बस ने 8 साल की मासूम को रौंदा, बच्ची की दर्दनाक मौत

Related Articles

Back to top button