रायपुर के मारुति कार शोरूम में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भाग कर बचाई अपनी जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर के कार शो रूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग के गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है। आगजनी के बाद शो रूम में अफरा-तफरी मच गई है। कर्मचारी शो रूम से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुुंची हुई है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार तेलीबांधा चौक के पास स्थित स्काई मारूति शो रूम के के अंदर सर्विसिंग एरिया में शुक्रवार शाम 6 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें धीरे-धीरे तेज हो गई है। घटना के बाद शो रूम में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जिसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में जनहानि होने की खबर नहीं है। आग लगते ही केमिकल से भरे कुछ ड्रम्स को भी कर्मचारियों की मदद से हटाया गया ताकि आग न फैले। 

Video

यह खबर अपडेट किया जा रहा है, बने रहिए छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज के साथ

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर के ढाबे में लगी भीषण आग, जताई जा रही इस बात की आशंका, देखे वीडियो

Related Articles

Back to top button