रायपुर के डामर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के उरला स्थित एक डामर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न वायर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की डामर फैक्ट्री में आग लगी है। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना उरला थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक उरला इलाके में वेस्टर्न वायर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। यहां डामर (तार) का निर्माण होता है। फैक्ट्री के मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे चिंगारी आग में बदल गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। आग इतनी भयानक है कि काला धुआं 5 किलोमीटर दूर तक आसमान में दिखाई दे रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कई ज्वलनशील पदार्थ थे। आग लगते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है, ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: गौशाला में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम कर रही आग बुझाने का प्रयास

Related Articles

Back to top button