BSP में महिला AGM का जमकर हंगामा, कार्यालय में की तोड़फोड़, महिला ट्रेनी पर किया हमला, देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के इस्पात भवन महिला एजीएम का उत्पात मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। एजीएम कार्यायल में जमकर हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ करती नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एजीएम प्रियंका ने एक महिला ट्रेनी का कंप्यूटर तोड़ दिया। सीपीयू पटक दिया। ऑफिस के दस्तावेजों में पानी डाल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रेनी के सिर पर टिफिन फेंककर मारा। जिससे उसको चोटें आई हैं। ये आरोप भी है कि वो अक्सर सीआईएसएफ जवानों से भी झगड़ा करती है।
एजीएम अधिकारी की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जो खूब वायरल हो रही है। शिकायत के बाद बीएसपी प्रबंधन ने एजीएम को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रियंका होरो भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) भिलाई में एजीएम के पद पर है। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी बीएसपी में अधिकारी है, लेकिन वह अपने पति के साथ नहीं रहती है। महिला अधिकारी की इससे पहले भी कई शिकायतें प्रबंधन के पास पहुंची थी, लेकिन उस वक्त इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
फिलहाल प्रबंधन पूरे मामले में जांच पूछताछ करेंगे। अगर इस एजीएम के खिलाफ चार्जशीट जारी होती है तो उसे सीडीए रूल्स के तहत बड़ी सजा हो सकती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8