छुरा ब्रेकिंग: हिरण की खाल और गांजा के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, ग्राहक तलाशते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छुरा क्षेत्र में हिरण की खाल और गांजा के साथ पति-पत्नी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से अवैध गांजा और वन्य प्राणी (हिरण) की खाल बरामद की गई है। पति-पत्नी दोनों गांजा और खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पूरा मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कनसिंघी में पुलिस ने खिलावन दास वैष्णव (42 वर्ष) और उसकी पत्नी सेवती बाई वैष्णव (40 वर्ष) को अवैध गांजा और हिरण की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पति-पत्नी गांजा और खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक थैले में छिपाकर रखा गया गांजा (करीब डेढ़ किलो) और एक बोरी में छिपाकर रखा गया वन्य प्राणी हिरण की पुरानी खाल मिली।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से गांजा और खाल बरामद की है। गांजे की कीमत करीब 15 हजार और खाल की कीमत 50 हजार आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39(ए)(बी), 49(ए)(बी), 50, 51 और बीएनएस की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को गांजा, शराब और वन्य जीव से संबंधित अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत थाना छुरा की टीम ने यह सफल कार्रवाई की। थाना प्रभारी छुरा और उनकी टीम की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की वजह से अवैध कारोबार की बड़ी योजना को रोका जा सका। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR