ब्रेकिंग: नवापारा क्षेत्र में खनिज विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाही, क्षेत्र में पहली बार रेत निकालने वाली पनडुब्बी मशीन जप्त
सरपंच और ग्राम के जनप्रतिनिधियों के नाक के नीचे से रेत की चोरी की जा रही हैं।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम पारागांव में प्रतिबंध के बावजूद पनडुब्बी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना के बाद आज खनिज विभाग और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाही की है। टीम ने क्षेत्र में पहली बार रेत निकालने वाली पनडुब्बी मशीन जप्त की है।
बता दे कि एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदी-नालों से रेत के उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बावजूद भी रेत का अवैध खनन और परिवहन लगातार जारी है। रेत माफिया बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। रात होते ही चेन माउंटेन लगाकर परिवहन का काला कारोबार शुरू हो जाता है। रातभर बेतहाशा महानदी का सीना छलनी करते हुए सरपंच और ग्राम के जनप्रतिनिधियों नाक के नीचे से रेत की चोरी की जा रही हैं।
कैसे होता है पूरा खेल

रेत तस्कर नये-नये प्रयोग कर रहे हैं। बरसात की वजह से नदियों में भरपूर पानी होने से रैम बनाना संभव नहीं है तो अब पनडुब्बीनुमा मशीन और बोट लगाकर पानी के अंदर से रेत निकालने का अवैध काम कर रहे हैं। ये पनडुब्बीनुमा मशीन को बोट के सहारे नदी के बीच लगाया जाता है फिर पाइप के माध्यम से पानी के अंदर से रेत और पानी को बाहर फेंकता है।
पाइप के सहारे रेत को किनारे पर डंप किया जाता है फिर चेन माउंटेन द्वारा हाइवा में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन किया जाता है। दिन का उजाला होते ही अवैध खनन हेतु उपयोग में आने वाली बोट को अलग जगह, पाइप लाइन को अलग जगह और चेन माउंटेन को अलग जगह ठिकाने लगा दिया जाता है। अंधेरा होते ही खेल फिर से शुरू हो जाता है। दिन के समय पूरा माहौल सामान्य रहता है।
खनिज विभाग और प्रसाशन की संयुक्त कार्रवाही

आज सुबह 1 सितंबर 25 को अभनपुर SDM रवि सिंग के निर्देश पर नवापारा तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की जिसके बाद खनिज विभाग को इसकी सूचना दी। डिप्टी डायरेक्टर प्राची अवस्थी के निर्देश पर खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा, सहायक खनिज अधिकारी उमेश भार्गव, खनिज निरीक्षक जागृत गायकवाड, हेलेंद्र स्वर्णपाल, सुपरवाइजर डी के साहू, वाहन चालक दिनेश तिवारी सहित 5 सिपाही मौके पर पहुंचे।
टीम ने कार्रवाही करते हुए मौके से छुपा कर रखे गए चेन माउंटेन, पनडुब्बी मशीन (जिससे नदी के बीच से रेत निकाला जाता है) और डंप किए गए 20 हाइवा रेत को जप्त किया है। चेन माउंटेन को तस्करों द्वारा छुपाने का भरकस प्रयास किया गया लेकिन खनिज विभाग की टीम ने उसे खोज कर थाने भिजवाया। इसी तरह पनडुब्बी मशीन को 1 कि.मी दूर दूसरे घाट पर छुपाया गया था। जिसे कई घंटों की मेहनत के बाद नदी के रास्ते तट पर लाकर थाने भिजवाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाही जारी है। News Update……
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t