चुनाव को लेकर आप ने किया संभाग प्रभारियों की नियुक्ति, रायपुर संभाग से मोहन को बनाया प्रभारी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन जशबिर सिंह चावला और प्रदेश महासिचव बदूद आलम ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. संदीप पाठक, छत्तीसगढ़ के आप प्रभारी संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के सहमति से यह नियुक्ति की गई है।
जिसमें बस्तर संभाग से महेंद्र सिंह वट्टी, अनिल दुर्गम, दुर्ग संभाग से घनश्याम चंद्राकर, पवन चंद्रवंशी, रायपुर संभाग से मोहन चक्रधारी, संतोष चंद्राकर, बिलासपुर संभाग से श्रीमती मिथलेश बघेल, गोपाल यादव, सरगुजा संभाग से राजीव लाकरा, डी.पी. यादव को नियुक्त किया गया है। सभी प्रभारी आम जन से संपर्क कर उन्हें पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएंगे एवं आगामी चुनाव में पार्टी का परचम लहराएंगे।
आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयारी करेंगे – मोहन
रायपुर संभाग के प्रभारी मोहन चक्रधारी ने बताया कि पार्टी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के आशा और विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और आगामी चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों की अधिक से अधिक संख्या में वियजी हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। मोहन ने बताया कि वे जल्द ही गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी के रीति-नीति और विकास कार्य को आम नागरिकों को अवगत कराएंगे और आमजन को पार्टी से जोड़ा जाएगा। गांव एवं शहरों के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर चुनाव को लेकर रणनीति तैयारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU