नवापारा ब्रेकिंग: अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, ग्रामीणों का आरोप-हाइवा चालक ने किया कुचलने का प्रयास, थाने में हुई शिकायत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अवैध परिवहन का विरोध कर रहे ग्रामीणों को हाइवा से कुचलने का प्रयास किया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम कोलियारी (ल) में अवैध उत्खनन एवं परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों के लगातार विरोध और प्रशासन के कार्रवाई के बावजूद रेत माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने जब इसे रोकने का प्रयास किया, तो हाइवा चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया।

शिकायत करने गोबरा नवापारा थाने पहुंचे ग्रामीण

ग्राम कोलियारी के रवि कुमार, गोपी राम चक्रधारी, चुरावन चक्रधारी, हेमकुमार, अमितेश सहित दर्जन भर युवकों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात ग्राम कोलियारी में हाइवा क्र. सीजी 04 पीवी 2966 में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। युवाओं ने गाड़ी रोककर इसका विरोध किया, तो वाहन मालिक किसन यादव पिता राजू यादव और मंशा यादव पिता स्व. हरि यादव द्वारा धमकी दी गई और युवाओं पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की गई। युवाओं ने किसन और मंशा पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत की जांच की जा रही

मामले में प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आई है। कोलियारी के युवाओं ने किसन यादव और मंशा यादव पर धमकी देने और कुचलने का आरोप लगाया। शिकायत की जांच की जा रही है। वहीं वाहन मालिक द्वारा भी युवाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें उनका कहना है कि वे स्टॉक में रखे रेत का परिवहन कर रहे थे। इस बीच कोलियारी के युवाओं ने गाड़ी रोक दिया। फिलहाल दोनों पक्षों के शिकायत की जांच की जा रही है।

वीडियो:-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : अवैध रेत परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, हाइवा रोककर किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

Related Articles

Back to top button