गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ… भगवान गणेश और विश्वकर्मा का धूमधाम से हुआ विसर्जन, प्रतिमा से लिपट कर फूट फूट कर रोने लगी बच्ची
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शहर वासियों ने दस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद मंगलवार को बप्पा को विदाई दी। अगले साल जल्द आने और परिवार में खुशियों की कामना के साथ लोग महानदी के घाट पर गणेश जी की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए पहुंचे। बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई। रंग और गुलाल के बीच नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।
मंगलवार और बुधवार को श्री गणेश जी की प्रतिमा को विधिवत हवन पूजन के बाद मंगलवार की सुबह से ही नगर के छोटे-बड़े गणेश प्रतिमा गाजे बाजे और गणपति बप्पा मोरया अगले बरसे तू जल्दी आ जैसे जयकारों के साथ संगम में विसर्जन हो रहे है।
घरों में विराजित गणेशजी को 10 दिनों तक विराजित कर बहुत ही श्रद्धापूर्वक धूमधाम के साथ पूजा पाठ करने के बाद आरती कर बैण्ड-बाजे, ढोल-नगाड़े, रंग-गुलाल, आतिशबाजी के बीच त्रिवेणी संगम विसर्जित करते रहे।
यह सिलसिला मंगलवार और बुधवार को भी सुबह से जारी रहा। नगर के पंडालों में विराजित बड़े गणेश का विसर्जन आज बुधवार को भी जारी है। लोग पूरे परिवार के साथ गणेश जी के विसर्जिन के लिए पहुंचे।
घरों में स्थापित गणेश जी का विसर्जन न केवल शहरवासी कर रहे थे, बल्कि दूर-दूर से भी लोग दो पहिया और चार पहिया वाहन में त्रिवेणी संगम पहुंचकर विसर्जन कर रहे है। विसर्जन के दौरान कई लोगों की आंखें भी नम हो रही है।
प्रतिमा से लिपट कर फूट फूट कर रोने लगी बच्ची
गरियाबंद ज़िला मैनपुर विकासखंड के सरगीगुड़ा में साढ़े 3 माह की बच्ची रिद्धिमा कश्यप पिता अभय कश्यप जो पूरे 11 दिन पूरी आस्था से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की और जब विसर्जन का समय आया तो वह भावुक होकर बप्पा से लिपट कर फूट फूट कर रोने लगी। यह बच्ची सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल के कक्षा अरुण की छात्र है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
भगवान विश्वकर्मा का विसर्जन
नगर में मंगलवार को मजदूर कल्याण समिति नवापारा द्वारा हरिहर हाईस्कूल के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसका आज बुधवार को विसर्जन किया गया। विसर्जन पर पारंपरिक गाजे बाजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। जमकर रंग गुलाल उड़ाये गए। नदी तट पर भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण कर विसर्जन किया गया। इसके साथ ही विश्वकर्मा पूजा का समापन हो गया।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े