राजिम में इनोवा कार ट्रैक्टर से टकराई, गाड़ी के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम में तेज रफ्तार इनोवा कार ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना के बाद कार सवार भाग गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम के वनोपज नाका के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे इनोवा कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कार में सवार सभी लोग कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद कार सवार फरार हो गए। कार चालक नशे में धुत रहा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU