राजिम कुंभ कल्प 2024 : तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया अवलोकन, सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 24 फरवरी से लगने वाले राजिम कुंभ कल्प मेला की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। मेला के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक जितेन्द्र शुक्ला एवं गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल शुक्रवार को राजिम पहुंचकर मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिकारियों ने जिला स्तरीय नियुक्त नोडल/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मेला संबंधी प्रगतिरत अद्यतन कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल के कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि पर पूर्ण करे। कलेक्टर ने मेला स्थल पर स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आबंटन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, राजिम एसडीएम धनजंय नेताम, एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक, सीईओ गरियाबंद श्रीमती पदमिनी हरदेल, स्थानीय एवं केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा, संस्कृति विभाग के उप संचालक प्रताप पारख, सीएमओ श्री सलामे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
गिरीश बिस्सा ने संत-समागम क्षेत्र का किया निरीक्षण
धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर स्थानीय एवं केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरिश बिस्सा लगातार मेला स्थल के तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। वे राजिम पहुंचकर संत समागम क्षेत्र एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। श्री बिस्सा ने बताया कि संत समागम क्षेत्र में बहुत तेज गति से निर्माण कार्य जारी है। किसी भी संत को दिक्कत न हो इसलिए श्री बिस्सा ने संतो के सुझाव मेला स्थल पर ही ले रहे है। बताया कि स्थल निरीक्षण के दौरान जुना पारा के महंत नागा साधु जनकपुरी महाराज साथ में थे। जिन्होने नागाओं की भोजन शाला व टॉयलेट व्यवस्था पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
श्री बिस्सा ने बताया कि सभी विभाग पूरी सजगत व क्षमता के साथ कार्यरत है। श्री बिस्सा ने उम्मीद जाहिर किया कि मंत्री जी द्वारा दी गई समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। श्री बिस्सा के साथ स्थल निरीक्षण के दौरान केंद्रीय समिति के सदस्य रमेश जैन, लीलाराम साहू, होरीलाल साहू, मुकुंद मेश्राम, नागेंद्र वर्मा, रूपेंद्र चंद्राकर, मनीष जैन आदि शामिल थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5