रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर मुंबई में गिरफ्तार, क्लब, पब, फार्महाउस में करती थी ये काम, गिरोह के 3 सदस्य पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी के क्लब, पब, फार्महाउस समेत अन्य जगहों पर ड्रग्स सप्लाई करने वाली इंटीरियर-फैशन डिजाइनर को रायपुर पुलिस ने मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है। उसे शनिवार को रायपुर लाया गया, जहां कोर्ट में पेशी के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बता दें कि पुलिस ने एक हफ्ते पहले देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से ड्रग्स (एमडीएमए) जब्त हुआ था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस इस युवती तक पहुंची।

23 अगस्त को तीन आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे एक कार में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर ड्रग्स (एमडीएमए) बरामद हुई। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हरियाणा के हिसार के रहने वाले मोनू ने ड्रग्स को दिल्ली से रायपुर लाने की बात स्वीकार की।

बताया गया कि रायपुर में रहने वाले हर्ष आहूजा और दीप धनोरिया को उपलब्ध कराने के साथ ही उसे एक स्थानीय लड़की की मांग पर रायपुर भी लाया गया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से 27.58 ग्राम मादक पदार्थ (एमडीएमए), एक सोनेट कार, 85300 रुपये नकद, तौल मशीन और 5 मोबाइल सहित 20 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया था।

फैशन डिजाइनिंग करती थी नव्या मलिक

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो गिरोह के नव्या मलिक (30) का नाम सामने आया। पुलिस के मुताबिक कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक इंटीरियर डिजाइनर है। वह फैशन डिजाइनिंग भी करने लगी। फैशन शो और नाइट पार्टियों में जाती है। इसी दौरान उसे ड्रग्स की लत लगी। फिर वह बड़े पैडलर्स के संपर्क में आई। उसने पैसा कमाने के लिए तस्करी शुरू कर दी। पहले दिल्ली से ड्रग्स मंगाती थी। फिर वह पंजाब, हरियाणा व मुंबई के तस्करों से ड्रग्स मंगाने लगी। इसमें एमडीएमए व हेरोइन शामिल है।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि नव्या 4 साल से ड्रग्स की तस्करी कर रही है। ज्यादातर ड्रग्स खरीदने वाले बड़े घरों की लड़कियां व कारोबारी हैं। वह कई इवेंट कंपनियों व आयोजकों से जुड़ी हुई है। उसने वीआईपी रोड के कई होटल, क्लब, पब व फार्म हाउस की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की थी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

धर्म नगरी में फर्जी बाबा का आश्रम, पुलिस ने मारा छापा, कई आपत्तिजनक सामान और नशीली दवाएं जब्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button