अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे , 60 किलो अवैध गांजा किया जप्त ,ऐसे पकड़ मे आए आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। नशे के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम मे गरियाबंद सायबर टीम एवं थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद की संयुक्त कार्यवाही मे 60 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करो को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

इस अभियान को उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली गरियाबंद को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई की एक लाल रंग की मारूति स्विफ्ट कार क्रमांक OD 17-M-6311 में सवार दो व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ गांजा रखकर देवभोग से रायपुर की ओर जा रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल कोतवाली पुलिस के अधिकारी / कर्मचारियों कि टीम गठित की गई । गरियाबंद फारेस्ट नाका के पास रेड कर कार को रुकवाकर दोनों कार सवार से बारीकी से पूछताछ कर तलाशी कार्यवाही किया गया । तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं मारुति स्विफ्ट डिजायर को जप्त कर कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

छोटी-बड़ी सभी खबरों के हमारे ग्रुप में जुड़िये क्लिक करे

 

इस कार्यवाही मे राजेश मंडल पिता बाबूराम मंडल उम्र 29 साल निवासी ओसीसी नगर सीमलिगुढा थाना सोनाबेड़ा जिला कोरापुट(उड़ीसा) और विजय दोरा पिता आनंद दोरा उम्र 34 साल निवासी जंगमपुट थाना सीमलिगुढा जिला कोरापुट (उड़ीसा) को 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6,00,000रू० और मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक OD 17-M-6311 कीमती 4,00,000रू० की सामग्री जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।

अवैध रूप से नशे के कारोबार को रोकने में सायबर टीम एवं सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जांगड़े, सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, प्रहलाद थानापति, चूड़ामणि देवता, आरक्षक मुरारी यादव, योगेश ठाकुर, कुंदन जगने, रवि सोनवानी की विशेष भूमिका रही।

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

अंगदान के लिए कलेक्टर सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

Related Articles

Back to top button