अवैध मुरुम मामला : चिपरीडीह पहुंचे जांच अधिकारी, आचार संहिता का हुआ खुला उल्लंघन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिपरीडीह में तालाब में अवैध मुरुम खुदाई का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था। जिसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभनपुर द्वारा करारोपण अधिकारी इंदलराम साहू को जांच अधिकारी नियुक्त कर तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जांच के दौरान उल्लंघन, मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़

जांच के दौरान आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन

CEO अभनपुर के निर्देश के बाद जांच अधिकारी इंदलराम साहू शुक्रवार को ग्राम चिपरीडीह पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन देखनेे को मिला।

यह खबर भी जरूर पढ़े  : ग्राम चिपरीडीह में नल-जल योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट (क्लिक  करें )

दरअसल, इंदलराम साहू द्वारा सरपंच/सचिव को पत्र प्रेषित किया गया था । जिसमे पक्षकारों को उपस्थित होकर जांच में सहयोग करन की बात कही गई थी। जिसकी प्रतिलिपि शिकायत कर्ता ललकराम साहू, दीपक वर्मा सहित उप सरंपच विमल साहू एवं पंचायत प्रतिनिधि को उपस्थित रहने का पत्र प्रेषित किया था। लेकिन जांच के दौरान सैकड़ों ग्रामवासियों को बुलाकार भय का माहौल बनाया गया, जो नियम विरूद्ध है। जबकि माहौल को देखते हुए जांच अधिकारी द्वारा जांच को टाला जा सकता था।

जांच करते अधिकारी, लाल घेरे में सरपंच पति हेमु साहू जो रवेली ग्राम का सचिव भी है

सरपंच की अनुपस्थिति में जांच

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से सरपंच क्षमता साहू जांच में अनुपस्थित थी। जांच के दौरान सरपंच पति हेमु साहू मौके पर मौजूद था, जबकि हेमु साहू ग्राम पंचायत रवेली में सचिव पद पर पदस्थ है। उनके खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हुई है।

यह खबर भी जरूर पढ़े : ग्राम चिपरीडीह में बिना प्रस्ताव के खोल दी राशन दुकान (क्लिक  करें )

मामले को लेकर दीपक वर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर से शिकायत किया है। शिकायत में उन्होंने बताया कि पंचायत जांच में भीड़ बढ़ाने की मनाही रहती है, लेकिन जांच अधिकारी की उपस्थिति में जांच के दौरान ग्रामीणों की भीड़ होने से आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हुआ है। इसके अलावा गांव के सरपंच क्षमता के पति हेमु साहू, जो वर्तमान में ग्राम रवेली के सचिव है के द्वारा अपने पत्नी के पक्ष में लोगों की भीड़ बढ़ाकर उल्लंघन किया गया है। दीपक वर्मा ने इंदलराम साहू और हेमु साहू पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह ने कहा कि जनपद सीईओ के निर्देश के बाद करारोपण अधिकारी द्वारा मामले की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

सरपंच की मनमानी : बिना पंचायत प्रस्ताव के कर दी लाखों की हेराफेरी, मुरुम उत्खनन के लिए खनिज विभाग से भी नही ली परमिशन, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button